गुरु पूर्णिमा व स्वामी कुशालगिरी महाराज के जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या 13 जुलाई को
21 कलाकारों का चयन किया जाकर किया जाएगा सम्मान, सभी कलाकारों का रजत स्मृति चिन्ह व नोटो की माला द्वारा सम्मान
नागौर (कलम कला संवाददाता)। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर के संस्थापक
श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के 48वें जन्मोत्सव व गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 13 जुलाई को विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर में विराट् भजन आयोजन एवं समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न गायक कलाकारों को भजन गायन का सुअवसर मिलेगा, जिसका लाइव प्रसारण के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिन कलाकारों को भजन गाने का मौका मिलेगा, उन कलाकारों को तिलक, साफा व 1100 रू. के नोटो की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया जायेगा। उन्हें खुद के चैनल पर चढाने के लिए विडियो क्लीप भी बनाकर दिया जाएगा। 21 कलाकारों के साथ-साथ बाकी सभी कलाकारों को रजत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
दौलतजी भाटी के निर्देशन में इस विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। इस विशाल भजन संध्या में भाग लेने वाले कलाकार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। चयन कलाकारों को एक-एक भजन गाने का मौका दिया जायेगा और 8 मिनट का समय दिया जायेगा। भजन संध्या रात्रि 8:45 से 1 बजे तक चलेगी।
कलाकार रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करें – फुलचन्द जी मुंदड़ा
9929661377,
9549272222 godhamsevatirth@gmail.com | विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर।