लाडनूं (शरद जैन)। नगर के प्राचीन एवं अतिशयकारी दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में गुवाहाटी, दिल्ली, गुड़गांव एवं जयपुर से सैकड़ों लोग दर्शनार्थ पहुंचे, जिन्होंने श्रीजी का शांतिधारा अभिषेक, पूजा प्रक्षाल आदि कर धर्म लाभ लिया। यात्रा संघ के अंकित कासलीवाल ने बताया कि इनमें ज्यादातर यात्री नागौर में आयोजित दिगंबर जैन पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने आए हैं। यह मांगलिक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा चतुर्थ भट्टाचार्य प्राकृताचार्य सुनील सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रीजी के पांच कल्याणक हर्षोल्लास पूर्वक मनाये जाएंगे।
इस पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में अभिषेक, अंकित-दीपाली, हितांश कासलीवाल, गुवाहाटी, ललित कुमार, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, पुखराज, पवन कुमार, निर्मल कुमार पांड्या (गुवाहाटी), मदन लाल, दिलीप, महेंद्र, प्रकाश, मिनेश, दिनेश-रेनू , राशि-मनन, अरविंद, संजय पहाड़िया, पराग, अभिषेक गौरव जैन (दिल्ली) एवं गुड़गांव आदि से उपस्थित होकर भगवान का अभिषेक एवं पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जैन समाज प्रबंध कमेटी के अंकुश जैन, विकास जैन, निर्मल पाटनी, महेन्द्र सेठी आदि ने आगंतुक यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी यात्रियों ने जैन मंदिर के पुरातात्विक वैभव, स्थापत्य कला एवं मूर्तिकला की भरपूर प्रशंसा की।
इस अवसर पर आगंतुक यात्रियों ने भगवान शांतिनाथ, अजितनाथ एवं वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की शांतिधारा कर पुण्यार्जित किया।