गोविंद सोनी ने अपने जन्मदिन पर केक न काटकर गायों के इलाज के लिये दिए 2100 रुपये ।
लाडनूं । लाडनूं में गोविंद सोनी पुत्र कमल सोनी ने इस बार अपना जन्म दिन न मनाकर गायों के लिए 2100 रुपये भेंट किये,14 वर्षीय गोविंद ने बताया कि गाय को हम माता के रूप में मानते है और इस लंपि बीमारी से बुरी तरह से पीड़ित है ऐसे में मेरा मन नही माना अपना जन्मदिन पर केक काटकर सेलिब्रेट करू। उन्होंने बताया कि लाडनूं की गायों की सेवा में जुटी गो सेवा टीम के अमित सोनी को 2100 रुपये गायों में फैली इस महामारी में दवाई व इलाज के लिये भेंट किये।