लाडनूं क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
लाडनूं। तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशालाओं में सफाई की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था, पशुओं के स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की व्यवस्था आदि का अवलोकन व मूल्यांकन किया। उन्होंने श्री कृष्ण गोपाल गौशाला जसवंतगढ़, श्री मुक्ति धाम गौशाला डाबड़ी एवं श्री गोपाल गौ सदन समिति रोडू का निरीक्षण वहां औचक रूप से पहुंच कर किया। जसवंतगढ़ गौशाला में तहसीलदार डा. भास्कर ने 953 गोवंश का भौतिक निरीक्षण किया तथा गौशाला संचालक को गौशाला में गोवंश के लिए साफ-सफाई एवं छायादार पेड़ पौधे लगाने के लिए निर्देश प्रदान किए।
डाबड़ी में 405 और रोडू में 264 गौवंश का निरीक्षण किया
मुक्ति धाम गौशाला डाबड़ी में भौतिक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार डा. भास्कर एवं वेटरनरी चिकित्सक डॉ. चौधरी ने 405 गोवंश का भौतिक निरीक्षण कर गोवंश के चारे-पानी एवं टीकाकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला परिसर में अपने हाथों से 35 पौधों का रोपण किया। इनमें जामुन, नीम, पीपल एवं अन्य छायादार पौधे थे, जिनकी सुरक्षा के लिए संकल्प दिलवाया गया तथा श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला रोडू में उन्होंने 264 गोवंश का निरीक्षण किया गया तथा गौशाला में चारा भंडार की जांच कर चारे की गुणवत्ता के सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।