गौसेवा का अनोखा उदाहरण
रोज अपने वाहन से घर-घर घूम कर गायों के लिए एक क्विंटल अनाज, गुड़, रोटी एकत्र कर गौशाला पहुंचाते हैं ओमप्रकाश
कुचेरा (महबूब खोखर, कलम कला संवाददाता)। कुचेरा के महादेव गौशाला में अनोखी पहल प्रतिदिन सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी के द्वारा डोर टू डोर पहुंच कर ओम प्रकाश शर्मा के सहयोग से गौशाला में सेवा दी जा रही है। बेजुबान गायों के लिए इलेक्ट्रॉनिक टेंपो के द्वारा घर-घर जाकर गुड़, रोटी, अनाज इकट्ठा करके हमेशा डोर टू डोर सेवा दे रहे हैं। वे रोज सुबह 6 बजे अपने घर से रवाना होते हैं और जाटों के मोहल्ले, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, भेरूजी चौराहा,
भाटीपुरा क्षेत्र में प्रभात फेरी लगाकर प्रत्येक दिन करीब 1 क्विंटल से अधिक अनाज, गुड और रोटी इकट्ठे करके गौशाला तक पहुंचाते हैं। इस प्रकार गायों के लिए समर्पित होकर नियमित रूप से डोर टू डोर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।