ग्रामीण ओलंपिक में राका क्रिकेट क्लब ने फहराया परचम
गाड़ोदिया मैन ऑफ दी सीरीज बने, खेल प्रेमियों ने जताई खुशी
लाडनूं। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में मीठड़ी मारवाड़ ने टेनिस बॉल क्रिकेट में ब्लॉक स्तर से फाइनल में जीतकर जिला स्तर पर जगह बनाई है। इसमें राका क्रिकेट क्लब के कप्तान राकेश गाड़ोदिया लगातार सेमीफाइनल में 19 गेंदों में 54 रन और फाइनल मुकाबले में 23 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेलते हुए ‘मैन आफ दी मैच’ और ब्लॉक लेवल पर ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ रहे। इस प्रकार मीठड़ी मारवाड़ ने ब्लॉक लेवल पर अपनी बादशाहत कायम रखी। कप्तान राकेश गाङोदिया को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। टीम के साथी रामावतार आलड़िया, भूपेंद्र सिंह, संजय सिंह, फिरोज खान, अरशद खान, शेर मोहम्मद, सोयब खान, साजिद खान, अरबाज खान, भव्यांश आलड़िया, इदरीश खान, विष्णु सोनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस उपलक्ष में राकेश मीणा, गिरधर स्वामी, भींवाराम, रामनिवास, मोहन जाखड़, शारीरिक शिक्षिका चम्पा, चंद्राराम मेहरा, परमेश्वर महला, परमेश शर्मा, ओमप्रकाश मीणा, रवि शर्मा, अभिषेक शर्मा तथा खेल प्रेमियों और मीठड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।
