घर में अशोक लगाने से शोक और दुःख दूर होते हैं, सुख-समृद्धि आती है- त्यागी संत हेतमराम महाराज
कुचेरा (महबूब खोखर, कलम कला रिपोर्टर)। निकटवर्ती ग्राम भादवासी के श्रीकरुणा मूर्ति धाम में कामिका एकादशी के अवसर पर त्यागी संत हेतमराम महाराज, त्यागी संत नेमीराम महाराज व परमेश्वर महाराज के साथ मिलकर हरीभक्तों ने गुरु आश्रम में अशोक वृक्ष, कल्प वृक्ष, तुलसी, नीम, गुलमोहर, बेलपत्र, जामुन, सीताफल, आम आदि विभिन्न प्रकार के सैकड़ों पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर श्री करुणा मूर्ति धाम भादवासी के मुख्य अधिष्ठाता त्यागी संत हेतमराम महाराज ने कहा कि घर में अशोक का पौधा लगाने से शोक और दुःख दूर होता है तथा घर में सुख समृद्धि आती हैं। भारत मे पीपल को धार्मिक दृष्टि से नारायण का रूप मानते हैं। पीपल का पेड़ औषधीय गुणों का भंडार हैं, इसके इस्तेमाल से अनेकों रोग दूर होते हैं। श्रावण मास में चारों और हरियाली छाई रहती है। इस हरियाली को स्थाई बनाने के लिए हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं। कामिका एकादशी के दिन पेड़-पौधे लगाने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है एवं सभी कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं। त्यागी संत ने कहा पेड़-पौधे प्रकृति की ओर से प्राणियों के लिए दिया गया अनुपम उपहार है। हमें इन्हें संजोकर रखना चाहिए, ताकि यह उपहार हमारी पीढ़ियों तक मिलता रह सके। इस कार्यक्रम में समाजसेवी चरण सिंह नागौर, नाथूराम सैन, धुलाराम, बाबूलाल, भागूराम, रामावतार और आस-पास के भक्तगण मौजूद थे।