चैलेंज को स्वीकार करना राजस्थानियों की फितरत- पुलिस उप अधीक्षक शेषमा
गुजरात के वापी में नागौर एवं शेखावाटी की चार विशिष्ट शख्सियतों का सम्मान
लाडनूं। गुजरात की औद्योगिक नगरी वापी में राजस्थानियों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान प्रगति मंडल द्वारा राजस्थान के चार विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इनमें वापी में उप पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत कुचामन के श्रीपाल शेषमा,
सिलवासा में पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत एवं हाल ही में राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित लाडनूं तहसील के रोजा गांव के महावीर सिंह राठौड़, लाडनूं के मोटिवेशनल स्पीकर शंकर आकाश व झुंझुनूं के मलसीसर के प्रख्यात समाजसेवी एवं व्यवसायी तथा सूरत एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के वॉइस चेयरमैन कैलाश हाकिम शामिल हैं।
इस सम्मान समारोह में उप पुलिस अधीक्षक श्रीपाल शेषमा ने कहा कि जो लोग अभाव में पलते हैं वही आगे निकलते हैं। उन्होंने कहा कि चैलेंज को स्वीकार करना राजस्थानियों की फितरत होती है, इसलिए जीवन के हर क्षेत्र में राजस्थानी आपको आगे मिलेंगे। शेषमा ने कहा कि राजस्थान की धरती की मिट्टी की खुशबू और गुजरात का पानी नया इतिहास बनाता है, इसलिए उन्हें अपने जीवन में गुजरात से मिला प्यार हमेशा याद रहेगा।
कार्यक्रम में हाल ही में राष्ट्रपति पुलिस राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित महावीर सिंह राठौड़ ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए रौब की नहीं, बल्कि आपसी सामंजस्य की जरूरत होती है। कार्यक्रम में सूरत एयरपोर्ट कमेटी के वाइस चेयरमैन कैलाश हाकिम ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य का होना जरूरी है। कार्यक्रम में विशेष तौर से आमंत्रित द लाइफ चेंज के प्रस्तोता शंकर आकाश ने कहा कि जीवन निर्माण में बहुत से कारक काम करते हैं, उनमें शिक्षा और संस्कार महती भूमिका अदा करते हैं। इसलिए व्यक्ति को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों से सदैव जुड़े रहना चाहिए। क्योंकि अगर जीवन में संस्कार नहीं है तो शिक्षा का कोई अर्थ नहीं है। संस्था के अध्यक्ष एवं गुजरात के प्रख्यात उद्योगपति राजेश दुगड़ ने बताया कि राजस्थान और गुजरात एक दूसरे के पूरक हैं। गुजरात यहां रह रहे राजस्थानियों की निश्चित रूप से कर्मभूमि है, लेकिन राजस्थान हमारी जन्मभूमि है। इसलिए उसकी महत्ता कभी कम नहीं हो सकती। समारोह में चारों विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में गुजरात जाट समाज विकास परिषद, मारवाड़ जाट समाज, राजपूत समाज, सालासर बालाजी प्रचार मंडल, विप्र फाउंडेशन, राजस्थान जैन एकता मंच, अग्रवाल समाज, माली समाज, कौमी एकता मंच और राजस्थान गुजरात विकास परिषद सहित गुजरात एवं राजस्थान की विभिन्न प्रतिनिधि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। समारोह में संस्था अध्यक्ष सचिव दिनेश कुमार दायमा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बीके दायमा ने किया।
