त छत जल संग्रहण परियोजना में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा 4.88 लाख का वितरण छत जल संग्रहण परियोजना में किया गया
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। “जल ही अनमोल है जल ही जीवन है” की अवधारणा पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन ने शनिवार को मारवाड़ मूंडवा में संस्था परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन करके 8 गांवों से आए छत जल संग्रहण परियोजना के कुल 31 लाभार्थी परिवारों को कुल 4.88 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। छत जल संग्रहण से लाभान्वित सभी परिवार अपने-अपने घर में टांके बनने से उत्साहित थे और उन्होंने बताया कि पहले हमें पानी लाने के लिए बहुत दूर तालाब तक जाना पड़ता था, जिससे शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब घर में टांके बनने से महिलाओं को आराम मिल गया और पानी की समस्या से निजात मिल गयी।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी गब्बर सिंह राठौर ने पानी की महत्वता के साथ साथ उसको बचाने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही परियोजना अधिकारी गौरव खंडेलवाल ने घरेलु टांके के उपयोग के समय सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रमुख रूप से बताई, जिनमें मुख्यतः टांके पर ताले का उपयोग और हैंडपंप का उपयोग हमेशा करना बताया। अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी रमेश चंद्र और पृथ्वीराज ने महिला सशक्तिकरण और कपास की खेती पर प्रकाश डाला।
अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत रंगा ने महिलाओं की दैनिक जीवन में बढ़ती जवावदेही पर प्रकाश डाला और उन्हें बताया कि कैसे एक महिला परिवार की सबसे मजबूत कड़ी होती है, जो कि पूरे परिवार की देखभाल करती है।
कार्यक्रम के दौरान राजेश ईनाणियां, उपप्रधान पंचायत समिति मारवाड़ मूंडवा, विजेंद्र चौहान, विजय सिंह चौहान, आकांशा ईनाणी, मोहम्मद अली, सुखदेव लावा, मुकेश वैष्णव, सुरेश मुंडेल, कमल वैष्णव, नदीम, रामस्वरूप सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
