छपारा में स्कूल के खेल मैदान से कब्जा हटाने की मांग
लाडनूं। kalamkala.in उपखण्ड मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गढवाल को एक ज्ञापन देकर ग्राम छपारा के ग्रामीणों ने छपारा स्थित शहीद सांवत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि राजस्व ग्राम छपारा में शहीद सांक्त सिंह रा.उ.मा.वि. में खसरा नंबर 117/1 की भूमि 1.2141 हैक्टेयर (7 बीघा और 10 बिस्वा), जो खेल मैदान के लिए आवंटित है। उस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कच्चा-पक्का निर्माण व कब्जा कर लिया गया है। छपारा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अतिकर्मी को भूमि खाली करने का नोटिस भी दिया जा चुका, परन्तु संबंधित परिवार भूमि खाली नहीं कर रहे हैं। इस सम्बंध में पूर्व में भी संस्था प्रधान द्वारा अतिक्रमण हटवाने की मांग उपखंड प्रशासन से की जा चुकी, परन्तु अभी तक खेल मैदान की भूमि से अतिकमण नहीं हटा है। इसलिए अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर खेल मैदान की भूमि को खाली करवाया जाना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का नियमित आयोजन हो सके और मैदान का उनके लिए समुचित विकास किया जा सके। गांव वाल़ो ने चेतावनी दी है कि खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटवाने पर गांव के लोगों को मजबूरन आंदोलन पर उतरना होगा। ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्रसिंह, नवरंग सिंह, हेमन्त सिंह, राहुल सिंह, महेश सिंह, जमन स्वामी, महिपाल, अर्पण, भूपेन्द्र सिंह, समुद्र सिंह, संदीप सिंह, विजय सिंह जोधा, धर्मपाल सिंह राठौड़, गोविन्द सिंह राठौड़, महिपाल सिंह राठौड, अभिनव राठौड, मंजीत सिंह, आशीष सिंह, रवि सैन आदि शामिल थे।