छात्रा मनीषा चांगल व व्याख्याता राकेश खन्ना का किया सम्मान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। सिद्धार्थ विद्यालय की छात्रा मनीषा चांगल ने उच्च माध्यमिक परीक्षा 2022 में हिन्दी विषय में 100 मे से 100 अंक लाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। हिन्दी दिवस के अवसर पर छात्रा मनीषा चांगल पुत्री स्व. ओमप्रकाश चांगल का सम्मान भाषा एवं पुस्तरालय विभाग जयपुर में किया गया। इस उपलक्ष में सिद्धार्थ विद्यालय के प्रांगण में भी एक सम्मान समारोह रखा गया। मनीषा के सम्मान के साथ ही इस अवसर पर व्याख्याता राकेश खन्ना का भी संस्था निदेशक द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में संस्था निदेशक संजय रामावत, सुनील कुमार, प्रधानाचार्य परमेश्वर लाल शर्मा, राकेश खन्ना, रविन्द्र, रोशन, शिव राम, प्रेमसुख ईनाणियां, नेमाराम, समीर, सुरेन्द्र, माधव, तेजाराम जेठू, राजेन्द्र, अजय, विमला, सरिता, सुमन, किशोर, सुभाष, पाचाराम, रणवीर पारीक उपस्थित रहे। सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने इस गौरव के पल बहिन मनीषा चावल को शुभकामनाएं दी।