मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पिछले पखवाड़े पौधे लगाए गए थे, उनकी शाला स्टाफ और छात्राओं द्वारा सार संभाल ली जा रही है। शाला प्रधानाध्यापिका सुनीता चौधरी ने बताया कि अगस्त महीने में पर्यावरण प्रेमी मंगलाराम जावा की ओर से यहां पर छोटी बगिया लगाई गई और इसके साथ ही खुशबूदार फूल पत्तियों के पौधे भी लगाए गए। उनकी सार-संभाल लेने में छात्राएं दिलचस्पी ले रही है। शाला वार्डन प्रीति कुलश्रेष्ठ और अध्यापिका सरिता चौधरी ने बताया कि कई बार पौधे लगाने के बाद इनकी सार-संभाल नहीं ली जाने से पौधे पनपते नहीं है, मगर इस शाला परिसर में प्रत्येक वर्ष पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल में पूरी मेहनत की जाती है। पेड़-पौधों के संरक्षण और मेहनत में सीमा सेवक एवं रेखा सोनी सहित सभी छात्राएं सुबह-शाम उन्हें पानी देपे और उनकी सफाई करने का कार्य नियमित करती हैं। इसी वजह से कस्तूरबा गांधी टाइप 3 बालिका आवासीय विद्यालय परिसर एक बगिया के रूप में नजर आ रहा है और इस रहवासी शाला परिसर में बालिकाएं पेड़-पौधों की छाया का आनंद लेते हुए सुकून महसूस कर रही है। आने वाले अभिभावक भी पर्यावरण की दृष्टि से इनका कार्य देखकर सराहना कर रहे हैं।
