जन अधिकार सेना ने गोवंश में फैली बीमारी लम्पि को लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन ।
लाडनू जन अधिकार सेना संगठन के राहुल सैन के नेतृत्व में गोवंश में फैल रही बीमारी को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया । दिए गए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के प्रत्येक जिले , तहसील में गोवंश में लम्पि वायरस बीमारी फैली हुई है जिससे आये दिन गोवंश मर रहे हैं और अभी तक इस बीमारी के उपरांत राज्य सरकार की और से कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है । इस दौरान सैन ने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए हर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गोवंश के टीकाकरण करवाया जाए व बीमार गोवंश का उचित इलाज करवाया जाए , अधिकारियों को सख्त आदेश दिए जाएं कि गोवंश के उच्च अधिकारियों की देख – रेख में टीकाकरण व बीमार गोवंश का इलाज करवाया जाए , मृत गोवंश को खुले में न फेंक कर सम्मानपूर्वक दफनाया जाए सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
लाडनू तहसील अध्यक्ष प्रेम सिंह तहसील उपाध्यक्ष दिनेश स्वामी कृष्ण सैन आदि मौजूद रहे ।[the_ad id=”1853″][the_ad id=”771″]
