जन सम्पर्क करके किया अल्पसंख्यक छात्रावास में आवेदन के लिए प्रेरित
लाडनूं (अबू बकर बल्खी)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा एवं प्रोग्राम अधिकारी उस्मान खां के निर्देशानुसार शनिवार को लाडनूं में शुरू हुए कार्यक्रम के तहत जन सम्पर्क करके अल्पसंख्यक छात्रावास के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज, डिग्री कॉलेज, ITI आदि में लाडनूं ब्लॉक अध्यक्ष इंसाफ खां के नेतृत्व में वसीम तगाला और फरमान खींची ने जनसम्पर्क कर इस योजना के बारे में जानकारी दी। योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ उठाने की अपील की गई। अल्पसंख्यक हॉस्टल योजना की जानकारी देते हुए इंसाफ खान ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के अंतर्गत लाडनूं में 50 सीट पर लड़कों के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिसमें लड़कों के लिए रहना और खाना बिल्कुल मुफ्त रहेगा। अगर कोई भी विद्यार्थी लाडनूं या आसपास क्षेत्र में बी.एड., नर्सिंग, ITI या किसी अन्य तरह का नियमित कोर्स कर रहे हैं, तो वे इस छात्रावास में रहने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।