मूण्डवा ( रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। वीर तेजा पैदल संघ की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर तेजा पैदल संघ मंगलवार को मूण्डवा से रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। वीर तेजा पैदल संघ के बैनर तले शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों पैदल यात्री रवाना हुए। संघ के सदस्य धीरज मूण्डेल ने बताया कि शहर के बाबा रामदेव मन्दिर में आरती के बाद संघ रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। इससे पूर्व शहर के मुख्य मार्गों से सड़कों से होते हुए विशाल जुलूस निकाला गया। जगह जगह संघ का शहरवासियों ने मालाएं पहनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस संघ में धीरज मुंडेल, विजेश जांगिड़, मुकेश टेलर, भीरम राव, चंद्रप्रकाश, शिवनारायण, सुरेश, महेश, राजेंद्र, संपत, धर्मेंद्र, आनंद टेलर, पन्नाराम, राजू, भाकल, भूराराम जोशी आदि शामिल थे।
