जयपुर से देशनोक जा रहे पैदल यात्री संघ का ग्राम समना में हुआ भव्य स्वागत
आज लाडनूं में होगी संध्याकालीन ज्योत, कल इसी संघ में लाडनूं से शामिल होंगे पदयात्री करेगें देशनोक कूच
लाडनूं. जयपुर से देशनोक के लिए रवाना होकर मां करणी राजल पदयात्री संघ मंगलवार को तहसील के गांव समना पहुंचा। यह यात्रा आज लाडनूं पहुंचेगी यहां से पैदल यात्री इस संघ में शामिल होकर गुरूवार सुबह देशनोक के लिए कूच करेंगे। मां करणी राजल पदयात्री संघ के संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर सिंह सांदू ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से यह संघ जयपुर रवाना होकर नवरात्रा के प्रथम दिन देशनोक में धोक लगाते हैं। करीब 400 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा में दर्जनों लोग शामिल होते हैं। पिछल करीब एक दशक से लाडनूं से भी इस यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल यात्री शामिल होते हैं। ग्राम समना में राजल बाईसा मंदिर में पैदल यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। यहां से लैड़ी करणी माता मंदिर में दोपहर का विश्राम कर शाम तक लाडनूं स्थित नवदीप पैलेस में संध्याकालीन आरती तथा रात्रि विश्राम करेंगे। लाडनूं में पैदल यात्री श्रीगढ़ेश्वर भैरवनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। गुरूवार को लाडनूं से उम्मेदसिंह चारण के नेतृत्व में डॉ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, डॉ. बलवीर सिंह चारण, लक्ष्मण सिंह सांदू, दीपक चारण, रघुवीरसिंह खिडिय़ा मालासी, लक्ष्मणसिंह चारण, सवाई सिंह राजपुरोहित सहित अन्य यात्री शामिल होंगे। लाडनूं से रवाना होकर पैदल यात्री 23 को दोपहर में पारेवड़ा तथा रात्रि प्रवास के लिए इंयारा रूकेगें। 24 सितम्बर को दोपहर में कातर तथा रात्रि में जसरासर पहुंचेगें। 25 को दोपहर का विश्राम बैरासर व रात्रि विश्राम माँ सुसवाणी माता मोरखाणा धाम में करेंगे। 26 को सभी पैदल यात्री देशनोक पहुंचेगें।
