जलझूलनी एकादशी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, विभिन्न मंदिरों से निकाली गई ठाकुरजी की रेवाड़ियां
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। जलझूलनी एकादशी पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुरजी की रेवाड़ियां निकाली गई। इनमें कृष्ण भगवान की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ लाखोलाव तालाब में स्नान करवाकर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान महिलाओं ने एकादशमी का व्रत रखा। भगवान ठाकुरजी के फल, फूल मिठाई का प्रसाद चढा़या गया और अमन-चैन की प्रार्थना की।
यहां से निकली रेवाडिय़ों में कस्बे के बालकृष्ण मंदिर, बंशीवाला मंदिर, गिरीराज मंदिर, वैकटेश मंदिर, हनुमान मंदिर, चारभुजा मंदिर सहित कई मंदिरों से भगवान की रेवाड़ी शामिल थी। श्रद्धालुओं ने पालकियों के नीचे से निकलने की रस्म निभाई।