बीरड़ा ने काम सही करने व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरने की चेतावनी दी
लाडनूं। जलशक्ति मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में घर-घर पानी का कनेक्शन देने के कार्य में ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करने के कारण तोड़े गए रास्तों को वापस ठीक नहीं किए जाने से बरसात के पानी का भराव होकर ग्राम सुनारी में एक ग्रामीण की दीवार गिर जाने से उसे काफी नुसान उठाना पड़ा है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री हनुमान बिरड़ा सुनारी ने बताया कि गांव सुनारी में सड़कों को बीच में से तोड़कर पाइप डालने का काम किया जा रहा है, परन्तु ठेकेदार समय पर उनको वापस ठीक नहीं कर रहे हैं। रास्तों में खुदाई के बाद उन खड्डों को पूरा भरने के बाद उन पर थेड़ी सी मिट्टी डालकर औपचारिक पूरी की जा रही है, जिससे उनमें थोथ रह जाती है और बारिश का पानी बैठ कर वापस गहरे गड्ढे हो जाते हैं। सुनारी गांव के वार्ड नंबर 7 में मुख्य मार्ग पर कुमाराम जाट की दीवार रास्ते में भरे पानी की वजह से गिर गई हैं। जिस समय यह दीवार गिरी, उस समय गनीमत रही कि वहां हमेशा खेलते रहने वाले बच्चे तब वहां मौजूद नहीं थे। इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। वरना किसी राहगिर पर भी यह दीवार गिर सकती थी। कुमाराम जाट ने इस बाबत राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन पर दो बार शिकायत भी की है। उन्होंने वाजिब मुआवजे की मांग की है। गांव में जहां-जहां ये पानी के कनेक्शन किए गए हं,ै वहां कहीं पर भी सड़क को वापस ठीक नहीं किया है। बिरड़ा ने बताया कि जगह-जगह ठेकेदार ने नकली पाईप और जॉइंट भी लगाए हैं, जिससे पानी का रिसाव होने लगा है। बिरड़ा ने इस ज्वलंत समस्या का समाधान करने की मांग करते हुए अपने संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।