जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण।
गांव रूण की निर्माणाधीन टंकी 100 दिन में बनकर सप्लाई होगी शुरू।
मूण्डवा।(न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। जल जीवन मिशन के तहत मूंडवा क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कई गांवो में किया। वरिष्ठ लेखाकार सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सहायक अभियंता अजयकुमार मीणा और कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने संखवास, कंकड़ाय,भदोरा, माणकपुर, धुंधयाड़ी, बूनरावता ,सेनणी, रूण, खजवाना और फिरोजपूरा गांवो में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रूण 132 जीएसएस के पास बन रही पानी की टंकी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह पानी की टंकी 100 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी और वंचित ग्रामीणों को नहरी पानी मिलने लगेगा, इसी प्रकार टंकी वाली लाइन में ट्यूबवेलों को भी जोड़ दिया जाएगा, इन्होंने बताया कि बरसों पुरानी पश्चिमी भाग में रहने वाले ग्रामीणों की मांग अब पूरी हुई है और इस टंकी के बनने से प्रत्येक मोहल्ले में अच्छे प्रेशर से बिना मोटर पानी घरों तक पहुंच जाएगा, इसी प्रकार टंकी निर्माण के दौरान वंचित मोहल्लों में पानी की नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू किया जाएगा और उसके बाद वंचित आधे गांव में पाइप लाइन डाली जाएगी। लगभग 57 लाख रुपयों की लागत से 4 लाख लीटर क्षमता वाली 18 मीटर ऊंचाई की इस टंकी से गांव और ढाणियों में पानी पहुंचाया जाएगा और रूण गांव और ढाणियों की पीने के पानी की दशकों पुरानी समस्या हल हो जाएगी। गौरतलब है कि लगभग 6 साल पहले गांव रूण के लिए एक पानी की टंकी स्वीकृत हुई थी, मगर किसी कारणवश उस टंकी को धरातल से नीची जगह पर बना दिया गया इस वजह से रूण गांव के पश्चिमी भाग के कई मोहल्ले पिछले ढाई साल से नहर के पानी से वंचित रह गए थे, ऐसे में जागरूक नागरिकों और जलदाय विभाग के प्रयासों से राज्य सरकार ने एक और पानी की टंकी समस्या ग्रस्त मोहल्लों के लिए स्वीकृत की, यह टंकी बनने से ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है। इस मौके पर सहायक अभियंता अजयकुमार मीणा ,कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़, फखरुद्दीन खोखर, वरिष्ठ लेखाकार सुरेंद्र उपाध्याय, रघुनाथ सिंह, शिवलाल उपस्थित थे।