जसवंतगढ़ में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 200 की जांच और 52 का ऑपरेशन के लिए चयन
लाडनूं। जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग और श्री सूरजमल तापड़िया मेमोरियल ट्रस्ट जसवंतगढ़ के आर्थिक सौजन्य से जसवंतगढ स्थित माहेश्वरी समाज के ‘मानसरोवर’ भवन में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 200 नेत्र मरीजांे की आंखों की जांच की गई एवं 52 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।
समाजसेवी हेमंत करवा ने बताया कि इस शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल, विद्याधर नगर जयपुर के अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा नेत्र मरीजों की जांच की गई। 200 मरीजो की आंखों की जांच के बाद कुल 52 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चुना गया। ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के आने-जाने तथा रहने के साथ ही खाने की सुविधा भी निःशुल्क रखी गई है। इस अवसर पर पहले आयोजित किए जा चुके केम्प में आपरेशन का लाभ प्राप्त कर चुके 60 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। शिविर में पवन भंडारी, रमेश चितलांगिया, दामोदर राठी, हेमंत करवा, कृष्ण बिहानी, नितेश करवा, सुमित मूंदड़ा, बजरंग तापड़िया, सूर्यकांत पारीक, गोपाल तापड़िया, सुशील तोषनीवाल, राहुल शर्मा, मयंक डागर, विकास जयपुरिया, यादव प्रसाद लोहिया, वासुदेव लोहिया, मनोज मारोठिया, लोकबंधु सोमानी, दीपक गग्गड, नरेश सारडा सहित अनेकों कार्यकर्ता सेवार्थ मौजूद रहे।
