मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राजस्थान सरकार द्वारा चल रही ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में निम्बड़ी चांदावता की टीम ने हॉकी में जिला स्तर पर विजेता हुई। शनिवार को ढाढ़रिया कला गांव में भाम्बू सरपंच के आवास पर विजेता टीम के स्वागत के लिए समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच इंद्रा देवी, विजयराम भाम्बू , मूंडवा ब्लॉक मीडिया प्रभारी दिनेश भाम्बू ने खिलाड़ियों को साफा पहनाकर व पुरस्कार देकर समानित किया गया। इस मौके पर मूंडवा ब्लॉक के खेल प्रभारी तोलाराम जाखड़, बुधाराम राजावत, सेठी लामरोड़, प्रेमाराम गालवा, इंद्राज बाज्या, लाखाराम जांगिड़, सियाराम मण्डा, भिजराम मण्डा, अजय खोजा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विजेता टीम को 5100 रुपए का पुरस्कार कप्तान दशरथ सिंह व पूरी टीम को देकर समानित किया गया।
