जिला स्तरीय जन सुनवाई में लाडनूं के दो प्रकरण निस्तारित
लाडनूं।kalamkala.in यहां पंचायत समिति स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में जिला स्तरीय जन सुनवाई का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजन किया गया। जनसुनवाई संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा व जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने की। इसमें लाडनूं से सम्बंधित दो प्रकरणों की सुनवाई की गई। पंचायत समिति के विकास अधिकारी और आईसीडीएस सम्बंधी इन मामलों का निस्तारण कर दिया गया। जन सुनवाई कुल 6 घंटे तक चली। इस कांफ्रेंस में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर,नगरपालिका ईओ मघराज डूडी , विकास अधिकारी भंवरलाल कालानी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नोरतन मल रैगर, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता जितेन्द्र जांगिड़, विद्युत निगम के अभियंता राजकुमार तुनगरिया, पार्षद सुमित्रा आर्य आदि उपस्थित थे।<span;>