मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। नागौर के आदित्य होटल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तर पर चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मान किया गया। इनमें मूंडवा ब्लॉक के दो शिक्षकों सतार खान कायमखानी और दिनेश मुंडेल को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही मेड़ता ब्लॉक के शिक्षक पवन पारीक का भी सम्मान किया गया।
