नागौर। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के मद्येनजर नागौर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. संपूर्ण जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी तथा बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। होटल, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों की भी लगातार चैकिंग जारी है। आमजन से अपील की जाती है कि लावारिस तथा संदिग्ध वस्तुओं को नहीं छुएं तथा तत्काल पुलिस को सूचित करें।
सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, नागौर द्वारा सुरक्षा सम्बंधित सभी व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम कर दिये गये है। जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य समारोह स्थल नागौर स्टेडियम पर आर्ल्ड गार्ड लगाई जा चुकी है, जो 24 घण्टे स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। इसके अतिरिक्त सादा वस्त्रधारी पुलिस को निगरानी हेतु लगाया हुआ है तथा सम्पूर्ण जिले में संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी, बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। होटल, धर्मशाला, सराय, मुसाफिर खाना, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि स्थानों को भी नियमित रूप से चैक कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
आपत्तिजनक सामग्री का रखें ध्यान
एसपी ने आम नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि सर्व साधारण सार्वजनिक स्थान रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, पार्क व आम रास्तों आदि पर पड़े हुवें कोई भी लावारिश सामान जैसे थैला, खिलौना, अटैची, टेप रिकार्डर, रेडियो, सामान कार्टून एवं लावारिश वाहन जैसे साईकिल, मोटर साईकिल, जीप, कार, टैक्सी आदि को नहीं छुएं क्योंकि इनमें विस्फोटक सामग्री हो सकती है, ऐसी लावारिस वस्तुएं मिलने पर निकटतम पुलिस थाना को सूचना देवे. स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 में भाग लेने आने वाले प्रतिभागियों एवं दर्शकों से अनुरोध है कि वे अपने साथ थैला / बैग बीड़ी, सिगरेट, ट्रांजिस्टर, माचिस, प्रफ्यूम डिब्बे व अन्य किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं लावें।