जेवर उजले करवाने के नाम पर महिला की चैन उड़ाई
लाडनूं में तेली रोड पर महिला के साथ दो युवकों ने की ठगी
लाडनूं (अरशद पडिहार)। यहां दो ठग युवक घूम रहे हैं, जो गहनों को उजला निकालने का लोभ देकर घरों में घुस कर महिलाओं के साथ ठगी कर रहे हैं और सोने के गहनों को पार कर लेते हैं। शनिवार को दोपहर करीब डेढ बजे यहां तेली रोड पर गली नं. 34 में उन्होंने ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया है। गहनों की धुलाई के नाम पर उन्होंने एक महिला को शिकार बनाया और उससे सोने की एक चैन पर हाथ साफ करके फरार हो गए। यह गली नं. 34 तेली रोड में रहने वाली जुबैदा पत्नी मइनुद्दीन छींपा शनिवार को अपने घर पर सो रही थी, कि 2 अनजान लड़के गहने साफ करने के बहाने उसके घर मे घुसे और उसे बहला-फुसला कर घर के अंदर से सोने-चांदी के गहने लाने के लिए कहा। जब उस महिला ने बताया कि वह बीमार है और अंदर नहीं जा सकती तथा दूसरा कोई अभी घर में नहीं है, वह अकेली है। इस पर उन्होंने उसके पैरों में पहनी हुई चांदी की पायजेब को केमिकल में धोकर साफ करने का कहा। इस पर उस महिला ने वो चांदी की पाजेब उनसे साफ करवाई। उनके पास कोई पैंकेट में सफेद पावडर था। फिर उन्होंने घर के अंदर से दूसरे गहने लाने के लिए कहा। इसके बाद उस महिला के गले में पहनी हुई सोने की चैन उन्होंने देखी और उसे उजलवाने को कहा। इस पर महिला ने चैन उतार कर उन्हे ंदे दी। उन्होंने उस चैन को एक टिफिन बोक्स के अंदर केमिकल के लाल पानी में डाल दिया। उन्होंने उसे थोड़ी देर में उबाल कर फिर खोलने को कहा तथा बाहर निकल गए। वे किसी तरह से आंखों में धूल झोंक कर सोने की चेन पार कर चुके थे। जब जुबैदा ने उनके जाते ही वह बोक्स खोल कर देखा, तो उसमें से चेन गायब थी। वह तेजी से बाहर निकली और हल्ला मचाया, लेकिन वे आंखों से ओझल होकर कहीं जा चुके थे। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।
कलम कला चेतावनी-
किसी भी तरह के फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को अपने घर में प्रवेश नहीं करने दें। गहने उजलवाने के नाम पर ठगी करने की वारदातें प्रायः होती रहती है। महिलाओं को किसी तरह से उनके झांसे में नहंी आना चाहिए। अपने मौहल्ले या गली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरूष उससे उसका परिचय पत्र आधार कार्ड आदि अवश्य देखें। उसकी हर हरकत पर नजर रखें। उसे अपने किसी भी पड़ौसी या मौहल्ले के किसी भी व्यक्ति के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं करें। ऐसे लोग इन जानकारियों के आधार पर ही अपना दांव खेलते हैं।
