मेड़ता में बेनीवाल ने रोड शो निकाला
मेड़ता शहर (कलम कला संवाददाता)। सेना भर्ती के लिए अग्निपथ के रूप में बनाए गए नए नियम के तहत अग्निवीरों की भर्ती के नियमों को लागू करने के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा 27 जून को जोधपुर में महारैली का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मेड़ता शहर के पब्लिक पार्क में आमंत्रण सभा का आयोजन किया गया। सभा में आरएलपी सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनिवाल ने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के हितों को लेकर जोधपुर में विशाल रैली का आयोजन 27 जून को किया जाएगा। आरएलपी पूर्ण लोकतांत्रिक, अहिंसात्मक तरीके से यह आंदोलन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के लिए दिल्ली में संघर्ष कर मोदी सरकार को झुकाया था और अब नौजवानों के हितों के लिए आरएलपी पूरा संघर्ष करेगी।
आरएलपी जवान और किसान के लिए लड़ रही- विधायक बावरी
मेड़ता विधायक बावरी ने कहा कि आरएलपी सुप्रीमो हर वर्ग के संघर्ष के लिए तत्पर हैं। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधानसभा, लोकसभा में आरएलपी मांग उठाती रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी बिजली पानी की मांग की जाती है तो सरकार का यही कहना होता है कि कोयला खत्म हो गया, पानी नहीं है। सरकार के नुमाइंदे आराम से गहरी नींद में सो रहे हैं। आम जनता कांग्रेस के कुशासन से परेशान हैं। आरएलपी राजस्थान में कांग्रेस व केंद्र में भाजपा के विरुद्ध आम जनता के हितों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी।
रोड शो निकाला
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का इस अवसर पर शहर में ट्रैक्टर व डीजे के साथ रोड शो निकाला गया, जिसमें सैकड़ों युवा शामिल हुए। सभा के दौरान लिलिया सरपंच रामदेव, ढावा सरपंच सुखराम सेवदा, विजयपाल बेनीवाल, श्याम तिवारी आदि ने 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर सांसद बेनीवाल का अभिनंदन किया। राणेश कमेडिया ने सांसद बेनीवाल को भक्त शिरोमणि मीराबाई का स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल थानवी, सुखदेव बेड़ा, सुखाराम बेड़ा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।