टैगोर निंबी जोधा की छात्राओं ने सैनिकों को भेजी 421 राखियां
लाडनूं। kalamkala.in निंबी जोधा स्थित टैगोर स्कूल में छात्राओं ने भारत की सीमा पर तैनात सैनिकों को रक्षाबंधन के पर्व पर राखियां भेजी ताकि उन्हें वहां अपनी बहन की उपस्थिति के एहसास का अनुभव हो सके और वे रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकें । इनमें बहुत सारी नन्हीं- नन्हीं छात्राओं ने अपने हाथों से राखियां बनाई और देश की रक्षा के साथ – साथ हमारे सैनिक भाइयों की भी रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
स्कूल स्टाफ सदस्य पूजा जोधा, कौशल्या स्वामी, सरला स्वामी, सरोज कंवर, नीलम सेन सुमन माली, रेखा भाटी, सीमा शर्मा ,भावना सिखवाल व कविता चौहान ने अपनी तरफ से राखियां भेजी l जिन छात्राओं ने अपने हाथों से राखियां बनाई उनमें ट्विंकल जांगिड़, स्नेहा जांगिड़ ,ज्योति तरड, रिधिमा कवर, रितिका बूंटोलिया, मीनाक्षी स्वामी ,रक्षा कवर, हिमाक्षी ढाका, रितिका ईसरावा ,पायल गोस्वामी, शिवम जोधा , सरस्वती ,प्रिया, दीपिका चोयल ,रितिका राठौड़, ज्योति मेघवाल, आरुषी मिर्धा, एंजल शर्मा, उर्मिला सियाग वानि प्रजापत, हर्षिता सोनी ,भूमिका पांडया आदि प्रमुख थी। टैगोर पब्लिक स्कूल प्राचार्य नीतू शर्मा ने छात्राओं के हृदय में देश प्रेम की भावना और उत्साह की प्रशंसा की । विद्यालय निदेशक श्री गुलाब सिंह शेखावत ने भी देश के प्रति हमारे कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल सिंह सिंधु, सूर्य प्रकाश सिखवाल ने उपस्थित रहकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया l