टैगोर स्कूल निंबी जोधां में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
लाडनूं। निंबी जोधा स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा भाषण व हिंदी कविताओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए श्रुति लेख और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में समस्त विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर मिला। इस अवसर पर संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और हमें अधिक से अधिक हिंदी भाषा का उपयोग करना चाहिए। हिंदी भाषा ही सामाजिक सद्भाव की भाषा है, जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से और एक समाज को दूसरे समाज से जोड़ने का कार्य करती है। प्राचार्य श्रीमती नीतू शर्मा ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के सही प्रयोग के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र चौधरी, जयपाल सैनी, गीतिका अग्रवाल, भावना सिखवाल, सरला स्वामी, भवानी सिंह, रोहिताश कुमार, सीता देवी व सुमन माली शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। प्रत्येक कक्षा वर्ग के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।