लाडनूं। 3 राजस्थान बटालियन एनसीसी सीकर की टैगोर स्कूल निम्बी जोधा में एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हुई, जिसमें कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से 36 विद्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़ और पुशअप में उतीर्ण हुए। फिर उन्होंने लिखित परीक्षा मे हिस्सा लिया। एनसीसी प्रभारी रविन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि एनसीसी में इस वर्ष के लिए यूनिट द्वारा 25 सीटें आवंटित है, जिनमें अंतिम चयन शारीरिक व लिखित परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर लिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले संपूर्ण विद्यार्थियों में एनसीसी के प्रति काफी जोश व उत्साह देखने को मिला। भर्ती प्रक्रिया 3 राज बटालियन के सूबेदार आशाराम, सीएचएम नौरंग सिंह, हवलदार प्रहलाद राम एवं हवलदार शब्बीर मोहम्मद द्वारा पूर्ण की गई। संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह सिंधू व सूर्यप्रकाश सिखवाल उपस्थित रहे।
