चूरू। सालासर बालाजी धाम से दर्शन कर लौट रहा एक परिवार गांव बाटड़ा के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। दर्दनाक सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा राज्य के हिसार के वार्ड 19 का कर्मवीर अपनी पत्नी रेणू और दो बच्चे प्राची और यश के साथ कार में सवार होकर सालासर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान गांव बाटडा न्याउ के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे की प्रारंभिक वजह तेज गति को माना जा रहा है। सूचना के बाद सालासर और लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकलवाकर सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
कार के दो टुकड़े हुए, क्रेन से निकाला बाहर
हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद ट्रक के आगे का हिस्सा कार पर चढ़ गया और कार के दो टुकड़े हो गए। कार में सवार दम्पती और दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की प्रारंभिक वजह तेज गति को माना जा रहा है। सूचना के बाद सालासर और लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकलवाकर सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बहरहाल, पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दे दी है।