[the_ad id='90']

Download App from

Follow us on

डीडवाना के बांगड़ कॉलेज में मुकेश खीचड़ बने छात्रसंघ अध्यक्ष, लाडनूं की शकीना बानो पराजित रही एसएफआई व एबीवीपी ने लगाए धांधली के आरोप, बीच सड़क बैठ कर दिया धरना, जमकर नारेबाजी की

डीडवाना के बांगड़ कॉलेज में मुकेश खीचड़ बने छात्रसंघ अध्यक्ष, लाडनूं की शकीना बानो पराजित रही
एसएफआई व एबीवीपी ने लगाए धांधली के आरोप, बीच सड़क बैठ कर दिया धरना, जमकर नारेबाजी की

डीडवाना। राजकीय बांगड़ कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव में परिणामों के अनुसार एनएसयूआई के मुकेश खीचड़ जीत हासिल कर चुके, लेकिन इस परिणाम का विरोध करने हुए एसएफआई का पैनल व सर्मािक बीच सड़क पर धरना लगाकर बैठ गए हैं और भारी विरोध करते हुए धांधली का आरोप लगाकर जांच की मांग कर रहे हैं। एबीवीपी ने भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर चुनाव में हुई धांधली की जांच की मांग की है।
इस प्रकार रहे चुनाव नतीजे
चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित मुकेश खीचड़ को 1600 मत मिले और 742 मतों के अंतर से एसएफआई की शकीना बानो को हराया। शकीना को 870 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए निखिल सैनी विजयी रहे। सैनी को 1267 मत मिले और 443 मतों से तनवीर को हराकर जीत हासिल की। महासचिव पद पर पूनम जाजोड़िया ने 1140 मत हासिल करके 282 मतों से निर्वाचित हुए। उनके सामने कुलदीप सिंह को 858 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर बालाराम मेघवाल ने 714 मत प्राप्त करके मात्र 9 मतों से जीत प्राप्त की। उनके सामने दूसरे नम्बर पर रहने वाली उम्मीदवार भानुप्रिया गौड़ ने 705 मत हासिल किए।

खूब खारिज किए वोट और मतदानकर्मी लगे रहे प्रचार में
बांगड़ कॉलेज छात्रसंघ चुनावों के नतीजों से भीमसेना के कार्यकर्ता पूरी तरह से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने सैंकड़ों की संख्या में डीडवाना के हॉस्पिटल चौराहे के नजदीक लाडनूं रोड पर धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने स्थानीय विधायक और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कर जमकर नारेबाजी की। एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा सहित पुलिस के आला अधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। भीमसेना की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शकीना बानो की 742 मतों से हार के बाद भीमसेना के कार्यकर्ता असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। शकीना बानो ने बताया है कि वे बांगड़ कॉलेज के नतीजों को लेकर अपनी आपति दर्ज करवाएंगी। इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने उपखंड अधिकारी को पत्र देकर इस चुनाव के प्रति अपनी आपति दर्ज करवाई है। उन्होंने लिखा है कि चुनाव में व्यापक धांधली हुई है मतपेटियों से निकले मतपत्रों में बड़ी संख्या में असामान्य रूप से खाली मतपत्र थे। यह आश्चर्यजनक है कि अध्यक्ष पद के लिए 56 मतपत्र खारिज किए गए हैं और संयुक्त सचिव पद के लिए 376 मत खारित हुए। एबीवीपी ने जिन कर्मचारियों के लिएण् पूर्व में सचित किया था कि वे खुले होकर प्रत्याशी का प्रचार सोशल मीडिया में कर रहे हैं, उन्हीं कर्मचारियों को चुनाव में मतदान ड्यूटी पर लगाया गया। जबकि उनके खिलाफ आज भी सबूत मौजूद हैं। पत्र में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की गई है।[the_ad id=”1853″][the_ad id=”771″]

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy