लाडनूं। भारतीय जनता पार्टी का किसान सम्मेलन डीडवाना के मिर्धा पार्क में आगामी 4 सितंबर रविवार को प्रातः 11.15 बजे मिर्धा पार्क में आयोजित किया जाएगा। भाजपा के जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक रामाकिशन खीचड़ ने बताया कि मिर्धा पार्क में किसान सम्मेलन के साथ सवामणी का कार्यक्रम भी रखा गया हैं। इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां एव अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 11 बजे डीडवाना में शिवसागर होटल के पास डीडवाना प्रवेश द्वार से रैली रवाना की जाएगी, जो मिर्धा पार्क पहुंचेगी, जहां विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। खीचड़ ने बताया कि इसमें क्षेत्र के समस्त किसानों एवं भाजपा पदाधिकारियों को पूरी टीम के साथ आमंत्रित किया गया है।