कोलिया/नागौर. (चेनाराम सैनी) कोलिया मे मैराथन दौड़ का स्वागत शहीद दिनेश सैनी शहीद नरेंद्र सिंह और शहीद रविंद्र कुमार सेन के स्मारक पर रखा गया । चेनाराम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीडवाना के तेजाजी मंदिर से खरनाल तेजाजी मंदिर तक मैराथन दौड़ के आयोजन का बुधवार शाम 6:15 बजे शहीद स्मारक पर स्वागत अभिनंदन ग्रामीणों द्वारा किया गया। संकट मोचन बालाजी मंदिर के पुजारी बजरंग लाल काकड़ा की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया और जगमाल धैतरवाल के नेतृत्व में आयोजित मैराथन दौड़ का स्वागत अभिनंदन किया और जलपान करवाया। इस दौरान रामस्नेही संप्रदाय दयाल आश्रम के युवाचार्य रामस्वरूप दास जी महाराज ने सभी को आशीर्वचन प्रदान किया और मैराथन दौड़ के सफल आयोजन की कामना की ।