रेलमंत्री को पत्र देकर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढाने का आग्रह
लाडनूं (कलम कला संवाददाता)। डेगाना-रतनगढ खंड रेलमार्ग के लिए रेलवे की सुविधाओं के विस्तार एवं नई ट्रेनों के संचालन तथा ट्रेनों के विस्तार व ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की मांगों का लेकर लम्बे समय से सक्रिय स्थानीय समाजसेवी प्रभात वर्मा ने फिर रेलमंत्री को पत्र देकर इस रेलमार्ग पर 9 नई ट्रेनें संचालित किए जाने, 4 ट्रेनों का विस्तार किए जाने एवं 2 ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी करने की मांग की है। वर्मा ने अपने पत्र में गांधीधाम से कटरा के लिए ट्रेन वाया जोधपुर, डेगाना, डीडवाना, सुजानगढ़, लाडनूं, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर व हिसार होकर चलाए जाने, जोधपुर से गोरखपुर के लिए ट्रेन वाया डेगाना, डीडवाना, सुजानगढ़, लाडनूं, रतनगढ़, चूरू व दिल्ली होकर संचालित किए जाने, मेड़ता से बीकानेर के लिए ट्रेन वाया डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, रतनगढ़ व श्री डूंगरगढ़ होकर चलाने, श्री गंगानगर से जोधपुर के लिए रेल वाया सादुलपुर, रतनगढ़, लाडनूं, डीडवाना, डेगाना, मेड़ता रोड़ होकर चलाने, श्री गंगानगर से बांद्रा की ट्रेन वाया सादुलपुर, रतनगढ़, लाडनूं, डीडवाना, डेगाना, जोधपुर, समदड़ी व भीलड़ी होकर चलाने, हिसार से बैंगलोर ट्रेन वाया सादुलपुर, रतनगढ़, लाडनूं, डीडवाना, डेगाना, जोधपुर, समदड़ी, भीलड़ी होकर संचालित किए जाने, हिसार से चेन्नई के लिए ट्रेन वाया सादुलपुर, रतनगढ़, लाडनूं, डीडवाना, डेगाना, जोधपुर व भीलड़ी होकर चलाने, जोधपुर से हरिद्वार के लिए नई ट्रेन वाया डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर व हिसार होकर संचालित करने तथा भावनगर से हरिद्वार के लिए ट्रेन वाया डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू व सादुलपुर होकर चलाने की मांग की गई है। इनके अलावा 4 ट्रेनों के मार्ग का विस्तार किए जाने की मांग करत हुए बताया है कि ट्रेन संख्या 22481/22482 जोधपुर-सरायरोहिल्ला का विस्तार ऋषिकेश तक किए जाने, ट्रेन संख्या 22411/22412 नाहरलागुन-आनंद विहार टर्मिनस का विस्तार जोधपुर तक करने, ट्रेन संख्या 22421/22422 जोधपुर-सराय रोहिल्ला तक चलने वाली सालासर एक्सप्रेस का विस्तार गांधीधाम तक किए जाने की मांग उठाई गई है। साथ ही ट्रेन संख्या 14009/14010ध् बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनस तक चल रही ट्रेन का संचालन जोधपुर तक बढाए जाने की मांग की गई है। वर्मा ने ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी के संबंध में मांग करते हुए पत्र में लिखा है कि ट्रेन संख्या 19027/19028 (बान्द्रा से जम्मूतवी चलन वाली विवेक एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन की बजाय सातों दिन नियमित किया जाना चाहिए, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को पूरी सुविधा मिल सके। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22915/22916 बान्द्रा-हिसार को भी सप्ताह में एक दिन की बजाय 7 दिन चलाने की मंजूरी देकर दस क्षेत्र के यात्रियों को राहत पहुंचाई जावे। वर्मा ने इन मांगों को प्राथमिकता से ध्यान दते हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करके अधिकतम लोगों के लिए ट्रेनों की उपयोगिता एवं सुविधाएं बढाने का अनुरोध किया है।