डॉ राठौड़ की स्मृति में दौड़ और पौधारोपण
लाडनूं ।(नरपतसिंह गोड) भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के तत्वावधान में मंगलवार को सुबह 5 बजे स्व. डॉक्टर भगवान सिंह राठौड़ के जन्म दिवस के उपलक्ष में अच्छे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।
पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्व राठौड़ की पुण्य स्मृति में पौधारोपण भी किया गया। परिषद के सुशील पीपलवा, अंजना शर्मा, प्रकाश सोनी, सीए नीतेश माथुर, लक्ष्मण शर्मा और लाडनूं शहर से नरपत सिंह गोड , हुकुम सिंह, जगदीश पोटलीया, लक्ष्मीकांत भोजक, संतोष भोजक, छोगाराम बुरड़क, सुरेश चौधरी, लूनाराम गोदारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ ज्योत्सना राठौड़, अभिलाषा और अभिषेक राठौड़ ने सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।