अजमेर (ब्लॉगर एसपी मित्तल)। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज की युवा परिषद की ओर से आगामी 17 सितंबर को देशभर में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। एक ही दिन में तीन लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिस दिन शिविर लगेंगे उस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। अजमेर के तेरापंथ के अध्यक्ष अशोक छाजेड़ और रक्तदान शिविर के संयोजक वरुण पीतलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी हमारे इस अभियान का समर्थन किया है। हो सकता है कि इस दिन पीएम मोदी भी रक्तदान करे। देश भर में रक्तदान शिविर गुरुदेव आचार्य महाश्रमण की प्रेरणा से लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में कोई भी व्यक्ति रक्त दे सकता है। तेरापंथ समाज के युवक अधिक से अधिक रक्त दे, इसके लिए समाज के युवाओं की सूची बनाई जा रही है।
हर वर्ष किया जाता है आयोजन
वर्ष 2012 से प्रत्येक 2 वर्ष में ऐसे शिविर लगाए जा रहे हैं। वर्ष 2014 में एक ही दिन में एक लाख यूनिट से ज्यादा का रक्त एकत्रित किया गया था। हालांकि कोरोना काल में 2020 में 55 हजार यूनिट रक्त ही एकत्रित हुआ। लेकिन इस बार तेरापंथ समाज के युवाओं में रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है। गुरुदेव महाश्रमण भी चाहते हैं कि समाज के युवा अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। गुरुदेव महाश्रमण का मानना है कि रक्तदान करने से अनेक व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। यदि रक्त देकर किसी की जान बचती है, तो इससे बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता। छाजेड़ और पितलिया ने बताया कि अजमेर में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर सुंदर विलास स्थित तेरापंथ भवन में प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। शिविर के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9509306237 पर अशोक छाजेड़ और 7850067059 पर वरुण पीतलिया से ली जा सकती है।
