सुजानगढ़। सुजानगढ़ कोतवाली थाने में बीकानेर रेंज के आईजी के निर्देश पर शुक्रवार शाम शहर के ज्वैलर्स के साथ हुई बैठक में थाना इंचार्ज जगदीश सिंह ने सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि चोरी डकैती की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ज्वैलर्स की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। सिंह ने ज्वैलर्स को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्रतिष्ठानों में उच्च क्वालिटी के कैमरे लगवाने, सेंसर और सायरन लगवाने की सलाह दी। साथ ही प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले स्टाफ व कारीगरों का पुलिस सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों के नंबर प्रतिष्ठान में लगाने, विश्वस्त सिक्योरिटी कंपनी का सुरक्षा गार्ड रखने व संदेहजनक लोगों पर नजर रखने की बात भी कही। इस दौरान स्वर्णकार समाज अरविंद सोनी ने ज्वैलर्स को पिस्तौल का लाइसेंस दिलाने की मांग रखी, जिस पर सीआई ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए हथियारों का लाइसेंस कलेक्टर को आवेदन कर पाया जा सकता है। बैठक में प्रकाश मायछ, नारायण धूपड़, सुरेश कड़ेल, लक्ष्मीनारायण धूपड़, सहदेव सोनी, श्यामलाल मौसूण, सुनील मौसूण और ओमप्रकाश देवाल मौजूद थे।
