दृढ विश्वास और निष्काम भक्ति सदैव फलदायी होते हैं- पं. सारस्वत♦
लाडनूं में गौधाम गौशाला द्वारा गौसेवार्थ नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन♦
लाडनूं। स्थानीय गौधाम गौशाला के तत्वावधान में आयोजित गौसेवार्थ पंच दिवसीय ‘नानी बाई रो मायरो’ कथा में तृतीय दिवस में श्रीडूंगरगढ़ के कथा वाचक पंडित कैलाश सारस्वत ने भक्त नरसी मेहता की निष्काम भक्ति और और प्रभु पर दृढ़ विश्वास की कथा सुनाई।
बहू-बेटी को प्रसन्न रखा जाए
कथा में उन्होंने नरसी मेहता की बेटी नानी बाई के ससुराल वालों का बहू के प्रति दुर्व्यवहार, धन के लिए लिए सताना, समाज में हो रही रही दहेज प्रताड़ना जैसी कुरीतियों को निंदनीय बताया तथा कहा कि बहू को बेटी के समान आदर देना चाहिए। जिस घर की बहू-बेटी प्रसन्न रहती है, उस घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। उन्होंने गौ माता की सेवा का संदेश दिया और गौ सेवा को सबसे बढ़कर पुण्य कार्य बताया, गौ कथा समिति ने बताया।
इस कथा का आयोजन लंपी ग्रस्त गौ माता की सेवार्थ किया जा रहा है। कथा में आने वाले समस्त सहयोग कै गौ सेवा में समर्पित किया जा रहा है। कथा में श्रद्धालु महिला-पुरुष श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।