बीदासर में माली समाज ने विरोध-प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
बीदासर। कस्बे के एसडीएम ऑफिस में गुरुवार को सैनी समाज द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के द्वारा सावित्रीबाई फुले पर गलत टिप्पणी करने पर समाज के लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति के नाम एसडीएम श्योराम वर्मा को ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल के इस्तीफे की मांग की।
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे राज्यपाल
समाज के लोगों ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह द्वारा सैनी समाज की प्रथम महिला शिक्षिका व राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले के विवाह के बारे में अश्लील टिप्पणी की गई। समाज के लोगों ने कहा कि हमारे पूर्वजों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा अपमान व अनुशासनहीनता का परिचय देकर महिला सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। राज्यपाल को अपने द्वारा की गई टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान समाज के सचिव रामनिवास माली, पार्षद महेंद्र माली, पार्षद ललित सैनी, एडवोकेट गौतम सैनी, प्रेम सैनी, नोरतमल माली, सीताराम तंवर, दीपक सांखला, मनोज माली, टीकमचंद, मुकेश, बाबूलाल, चंपालाल, प्रकाश, कमल, घनश्याम, कमलेश, लीलाधर, पंकज, बजरंगलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।