मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा नगर पालिका द्वारा शहर के श्री सनातन धर्म वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मूण्डवा में मंगलवार से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। श्री सनातन धर्म वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में शिविर वार्ड नंबर 5 व 6 का लगाया गया। जिसमे मंगलवार को प्रथम दिन नगर पालिका द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे वितरित किए। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी पिंटूलाल जाट ने बताया कि शिविर के दौरान 8 आवासीय पट्टों का वितरित किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका के कार्मिक व अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे। बुधवार को वार्ड नंबर 5 व 6 का शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी पिंटू लाल जाट, पालिका अध्यक्ष अलका कंदोई, सुभाष कंदोई, खेमाराम मुण्डेल, आत्माराम पारीक, रूपेश पाराशर, भागीरथ सेठिया, शांतिलाल, गोपाल बड़ौला, ओमप्रकाश गुरु आदि उपस्थित रहे।
