लाडनूं। यहां बादेड़ गांव के पास पत्थरों से भरी ट्रेक्टर-ट्रोली और ट्रक के भिड़ जाने से मेगा हाईवे पर पत्थर बिखर गए। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया और उसका ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि, बालसमंद गांव के पास दो बाइकों में टक्कर होने से बाइक सवार तीन जने घायल हो गए। सोमवार को बादेड़ के पास मेगा हाईवे पर पत्थरों से ओवरलोड भर कर गुजर रही ट्रेक्टर-ट्रोली सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। दोनों वाहनों में आमने-सामने हुई इस भिड़ंत के बाद ट्रोली में ओवरलोड रूप से भरे पत्थर वहां सड़क पर आसपास में बिखर गए। घटना में घायल हुए ट्रैक्टर चालक की मदद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर की। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थरों से भर कर डीडवाना की तरफ जा रही थी। इसके सामने डीडवाना से लाडनूं की तरफ आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल गुमानाराम ने जाब्ते मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे हादसे में पास के ही बालसमंद गांव के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई। गतरात्रि हुई इअस घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया जाकर घायलों का उपचार शुरू किया गया। इस दुर्घटना में घायल शक्ति सिंह पुत्र मदन सिंह, रणजीत सिंह पुत्र हनुमान सिंह व रतन सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी रोडू हैं। इनमें से दो जनों रणजीत सिंह व रतन सिंह को हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया है। कर दिया गया। शक्ति सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर रोडू जा रहा था ओर सामने से रंणजीत सिंह व रतन सिंह रोडू से बाईक लेकर बालसमंद रेलवे स्टेशन आ रहे थे। अचानक दोनों में भिड़ंत हो गई।
