नगर पालिका कर्मचारियों की टीम बनाकर घर-घर जाकर सर्वे करे और पट्टों से वंचित लोगों की सूचि बनाए- एसडीएम
लाडनूं में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बैठक आयोजित
लाडनूं। kalamkala.in उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल ने कहा है कि लाडनूं शहर में 72 ऐसे खसरों की 231 हेक्टेयर जमीन को शामिल किया जा रहा है, जो आबादी बसी होने के बावजूद नगर पालिका के नाम से नहीं थी। इस जमीन में रहने वालों को भी अब नगर पालिका द्वारा पट्टे दिए जाएंगे। प्रशासन शहरों के संग अभियान आगामी 15 जुलाई से शुरू किया जा रहा है, इसमें नगर पालिका में लोगों को पट्टे बना कर देने का काम प्रमुखता से किया जाएगा। इसके तहत लगाए जाने वाले शिविरों में स्टेट ग्रांट एक्ट, 69-ए के तहत पट्टे बनाने और कृषि भूमि पर बने मकानों के पट्टे बनाने के काम को तत्परता से किया जाएगा। वे नगर पालिका सभागार में आयोजित अभियान सम्बंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि लाडनूं में इस अभियान के तहत पहला शिविर 18 जुलाई को लगेगा। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को टीमों का गठन करने और शिविर वाले सभी वार्डों में घर-घर पहुंच कर पट्टों से वंचित लोगों का सर्वे करके उनकी सूचि बनाने और उनके आवेदन करवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही पट्टों सम्बंधी लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण भी शिविरों के दौरान किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी पार्षदों एवं समाजसेवियों को अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
लाडनूं में 1032 पट्टे जारी हुए
बैठक में अधिशाषी अधिकारी मघराज डूडी ने 69ए, स्टेट ग्रांट एक्ट, कच्ची बस्ती व कृषि भूमि में दिए जाने वाले पट्टों के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट और नए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा अब तक 1032 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। नगर पालिका को कुल 1198 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 24 को अस्वीकृत किया गया और 14 लम्बित हैं। बैठक में नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान, पार्षद सुमित्रा आर्य, रेणु कोचर, मुरलीधर सोनी, ओमसिंह मोहिल, लूणकरण शर्मा, अनिल सिंघी, बाबूलाल प्रजापत, बाबूलाल हरिजन, ज्ञानाराम महरिया, सुरेश खींची, नन्दकिशोर चौधरी, संजय बारासा, बाबूलाल ठोलिया, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।