नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने किया ध्वजारोहण
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। आजादी के 75वी वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के द्वारा नगर पालिका परिसर में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने सभी अतिथियों व सम्मानित मंच को तिरंगा का महत्व बताया और शहर में गंदगी न फैलाने तथा पर्यावरण को बचाने की जरुरत बताई। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें। स्वतंत्रता दिवस पर सभी ग्रामवासियों से घरों पर तिरंगा लगाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने तिरंगा नहीं लहराया, वे घर जाकर अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहराएं। कार्यक्रम में राजकीय बलिका उच्च माध्यमिक विदयालय की बलिकाओ ने राष्ट्रगान गाया। अध्यक्ष मिर्धा व अतिथियों ने उन्हें उपहार दिये। ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मिर्धा व अतिथियों के अलावा कर्मचारी व सभी पार्षद गण मौजूद रहे।