ननिहाल आई नाबालिग लड़की को भगा कर ले गया, पुलिस ने धर दबोचा
नागौर। पुलिस थाना भावण्डा द्वारा अपहरण एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अपहृत की गई बालिका को दस्तयाब कर नारी निकेतन अजमेर में दाखिल करवाया है। इस अपराध में परिहवन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
घटनानुसार आरोपी गत 11 अगस्त को नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था। थाना भावण्डा पुलिस की टीम की यह शानदार कार्यवाही रही।
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेश मीना व वृताधिकारी विजयकुमार सांखला मूण्डवा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत भावण्डा मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 82/22 अन्तर्गत धारा 363 आईपीसी व 11/12 पोक्सो एक्ट में त्वरित करते हुए नामजद आरोपी रामकुंवार (22) पुत्र रामेश्वर लाल जाट निवासी चिताणी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रार्थी ने थाना में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी लड़की ननिहाल आई हुई थी, उसे आरोपी रामकुंवार जाट चिताणी बहला-फुसला कर भगा ले गया। पुत्री की उम्र 15 साल बताई। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस मामले की तफतीश शुरू की गई और अभियुक्त रामकुंवार पुत्र रामेश्वर लाल जाति जाट निवासी चिताणी (पुलिस थाना भावण्डा) को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त ली गई मोटर साइकिल नम्बर आरजे 21 जीएस 6511 को बरामद कर लिया है।
इस कार्यवाही में पुलिस टीम में थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत और हेड कांस्टेबल डालूराम, महिला पुलिस कर्मी कैलाशी एवं सिपाही रामदेव व जयराम का सहयोग रहा।