नन्हें-मुन्नों के साथ साझा किया अपना जन्मदिन, खुशियां बांटी
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। सर्वोदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मूण्डवा में अध्ययनरत एक बेटी ने अनोखी पहल करते हुए अपने जन्मदिन को नन्हें-मुन्नों के साथ साझा किया। इस अवसर पर उसने मारवाड़ मूण्डवा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फलों का वितरण किया। दिनेश मुंडेल ने बताया कि सनाया के पिता सद्दाम खोखर ने यह अच्छी पहल की है। इससे सभी विद्यार्थियों को खुशी मिली। सद्दाम खोखर ने कहा है कि वे आगे भी इसी तरह सादगी पूर्ण जन्मदिन मनायेंगे । इस अवसर पर दिनेश मुंडेल, दुर्गाराम डुडी, लाडमोहम्मद खोखर, सद्दाम खोखर सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।