नागौर। श्रीबालाजी कस्बे में नाकेबंदी के दौरान हुए हादसे में घायल कांस्टेबल ने बुधवार को तीसरे दिन जोधपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम करवाया। इधर, घटनाक्रम को लेकर डिप्टी विनोद कुमार सीपा ने बताया कि कांस्टेबल मोहन लाल श्रीबालाजी थाने में तैनात था। वह 26 जून का नाकेबंदी पर था।
नाकेबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध दिखा, जिसका पीछा कर रोका। तभी मोहन वाहन से नीचे उतर रहा था तो उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ा। तभी संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार मोहन लाल में टक्कर देने के बाद वहां से फरार हो गया।
इस हादसे में कांस्टेबल के सिर में गहरी चोट लगी। इस पर कांस्टेबल को घायल अवस्था में खून से लथपथ जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल नागौर लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार जेएलएन हॉस्पिटल तक वह होश में था, लेकिन जब जोधपुर के एम्स में भर्ती कराया तो वह कोमा में चला गया। इसके बाद उसको होश नहीं आया, जहां बुधवार को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।