पूर्व विधायक मनोहरसिंह ने की ओमप्रकाश माथुर से भेंट
लाडनूं (कलम कला रिपोर्टर)। पूर्व विधायक मनोहरसिंह ने अपने समर्थकों के साथ नई दिल्ली में भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर से मुलाकात की और उनसे कुशल क्षेम पूछी। पिछले दिनों उनका बड़ा ऑपरेशन हुआ था और अब वे दुरूस्त हैं। माथुर को भाजपा की चुनाव समिति में कोर कमेटी में लिया गया है, इसके लिए उन्हें बधाई दी गई और शुभकामनाएं व्यक्त की गई। इस मुलाकात के अवसर पर नागौर जिले की राजनीति के बारे में चर्चा भी की गई। माथुर ने मनोहरसिंह की प्रशंसा करते हुए 1990 में बिना समर्थन के भी चुनाव जीतकर विधायक बनने को लेकर उनकी प्रशंसा की और कहा कि आज राजनीति में उनके जैसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जो बिना किसी स्वार्थ के जनता का काम करे। उन्होंने भविष्य में नागौर की राजनीति में मनोहरसिंह की राय को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि उनकी राय को हमेशा महत्व दिया जाएगा। इस मुलाकात में पूर्व विधायक मनोहर सिंह के साथ हनुमानप्रसाद शर्मा, एडवोकेट गोव्न्दि सिंह कसूम्बी, कुंवर करणी सिंह, सीए नीतेश माथुर आदि भी थे।
