नागौर क्षेत्र में आज कहीं धूप या कहीं छांव की स्थिति,
किसानों से फसलों में कीटनाशक और रसायन छिड़कने की सलाह
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। प्रदेश में आज मानसून का ब्रेक सा लग गया नजर आ रहा है और कभी धूप या कभी छाव की स्थिति बनने लगी है। मौसम और कृषि क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने किसानों को फसलों में कीटनाशक और रसायन का छिड़काव करने की सलाह दी है कि रविवार को अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा और दिन में कई जगहों पर तेज धूप रहेगी। लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने ‘लो प्रेशर सिस्टम’ के असर से राज्य में एक बार फिर भारी बारिश का दौर रविवार शाम से शुरू हो सकता है।
मौसम के बदलाव से होने लगा है फसलों में रोग
कृषि विशेषज्ञ अनिलकुमार वर्मा रूण ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के तट पर एक और नया गहरा कम दबाव का सिस्टम बना हुआ है, जो डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। इसके अगले 2 दिनों में उड़ीसा, झारखंड, एमपी ,यूपी से होकर पश्चिमी उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है, जिसका असर नागौर तक हो सकता है, इसीलिए रूण क्षेत्र के किसानों को सलाह दी जाती है कि अपनी फसलों में रोग नजर आने पर कृषि विशेषज्ञों की राय लेकर दवा का छिड़काव करें, इसी प्रकार शुक्रवार और शनिवार को रूण क्षेत्र के कई किसानों ने अपनी फसलों में कीट नजर आने पर दवाइयों का छिड़काव किया। किसान अब्दुल रशीद गोरी, सैयद असलम अली,रामनिवास डूकिया और रामेश्वर लालरिया ने बताया इन दिनों मूंग व अन्य फसलों में हरे रंग की लट का प्रकोप नजर आ रहा है, इसीलिए विशेषज्ञों की राय लेकर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।
