नागौर जिले की 478 गौशालाओं में संधारित 1 लाख 76 हजार गौवंश के भरण-पोषण के लिए दी जाएगी 77 करोड़ की राशि
जिला गोपालन समिति की बैठक का आयोजन
नागौर (कलम कला संवाददाता)। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि संशोधित नियम 2021 के अन्तर्गत नागौर जिले की कुल 478 गौशालाओं को 120 दिवस की सहायता राशि दिये जाने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इन गौशालाओं में संधारित लगभग 1 लाख 76 हजार गौवंशों के भरण पोषण हेतु लगभग राशि 77 करोड़ रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया जायेगा।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, कोषाधिकारी हरिराम राड़, महेश कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।