नागौर जिले के श्रेष्ठ विद्यालयों में प्रथम स्थान पर रहने पर किया गया सम्मान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा सत्र 2020-21 के लिए श्रेष्ठ विद्यालयों की चयन सूची में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजू का चयन जिले के मूंडवा ब्लॉक में प्रथम आने पर यहां प्रधानाचार्य सतार खान कायमखानी का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ (शेखावत) के सभाध्यक्ष नारायण लाल प्रजापत, जिला कोषाध्यक्ष गजेन्द्र गेपाला, भीयाराम ईनाणिया, ओमप्रकाश डिडेल, नरेन्द्र ईनाणिया, हरिओम तिवाड़ी, ताराचंद बडौला, सहीराम जाखङ, रामेश्वर मुंडेल, दीनदयाल शर्मा, ओमप्रकाश लालरिया, चंपाराम जांगिड़ मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतार खान ने बताया कि अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ के सहयोग और मेहनत से हमें यह मुकाम हासिल हुआ है।